कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ी, कर्नाटक शिफ्ट किए जा सकते हैं चार मंत्र

भोपाल : देर रात से मध्य प्रदेश की राजनीति गर्म है। जहां एक तरफ कांग्रेस के आला मंत्री प्रदेश के बीजेपी पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग लगा रहे हैं। तो वहीं अभी एक ताजा खबर सामने आई है। कर्नाटक भेजे जा सकते हैं कांग्रेस के चार एमएलए तो वही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं मुलाकात।
मालूम हो कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को मानेसर स्थिति आईटीसी मौर्या होटल में रखने का आरोप लगा रही है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि इन सभी विधायकों को कर्नाटक के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है।
जब इस बात की भनक कांग्रेस पार्टी को लगा तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पार्टी नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ होटल पहुंच गए थे। देर रात वहां भी खूब हंगामा हुआ ऐसे में बाकी बचे विधायकों को कर्नाटक शिफ्ट करने की खबर सामने आ रही है।