सभी खबरें

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 15 पॉजिटिव

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 15 पॉजिटिव
 जबलपुर में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामले :

एक ही परिवार के 5 सदस्य निकले कोविड-19 पॉजिटिव


जबलपुर – मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज शुक्रवार को दोपहर प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के बारह पॉजिटिव मामले और सामने आये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में बड़ी खेरमाई मन्दिर के गेट नम्बर-दो के सामने रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं । इनमें सात साल की बालिका, 69 एवं 30 वर्ष के पुरुष और 55 एवं 29 वर्ष की महिला शामिल हैं । इस परिवार की 29 साल की एक सदस्य को आज सुबह मिली रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमित पाया गया था । इसी तरह जागृति नगर अमखेरा रोड निवासी पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों 50 साल के पुरुष, 45 वर्ष की महिला एवं 26 साल की युवती में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं । अन्य पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में  30 जून को लक्ष्मी परिसर कटंगा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ प्रेमसागर गुप्तेश्वर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, एमईएस जैक राइफल्स में कार्यरत छोटी ओमती उड़िया मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय पुरुष, व्हीजीएस कॉम्प्लेक्स गोरखपुर जार्ज डिसिल्वा वार्ड निवासी 63 वर्षीय पुरुष तथा भानतलैया राधाकृष्णन वार्ड निवासी और भानतलैया में ही चिकन शॉप चलाने वाला 57 वर्षीय पुरुष शामिल है ,जो हाल ही में हरदा से अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस आया था एवं हरदा में ही पॉजिटिव मिली रिश्तेदार के सम्पर्क में आया था ।

अधिकारियों ने बड़ी खेरमाई एवं उड़िया मोहल्ला कन्टेनमेन्ट क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा लोगों के मूवमेंट पर सख्ती से रोक लगाने के लिये सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी रखने के निर्देश दिये । कलेक्टर श्री यादव ने इस मौके पर कन्टेनमेन्ट क्षेत्र के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने, सन्दिग्ध लोगों की पहचान कर सभी के सेम्पल लेने और हाई रिस्क लोगों को संस्थागत क्वारन्टीन सेन्टर भेजने के निर्देश दिये । उन्होंने स्थानीय रहवासियों से भी कन्टेनमेन्ट जोन की पाबन्दियों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया । कलेक्टर ने अधिकारियों को भी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बंदिशों और नियमों का उल्लंघन करते मिले उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी कन्टेनमेन्ट की बंदिशों का  पालन कराने निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिये । उन्होंने स्वास्थ्य सर्वे में असहयोग करने वालों के विरुद्ध भी सख्ती बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button