सभी खबरें

देवास : सड़कों पर उतरी मंत्री उषा ठाकुर, माइक लगाकर बोली "डरोगे तो मरोगे"…

मध्यप्रदेश/देवास – देवास की प्रभारी और प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंगलवार को देवास जिले का दौरा किया। वो खुद देवास की सड़कों पर माइक लेकर उतरी और लोगों को कोरोना और कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का काम किया। 

मंत्री उषा ठाकुर ग्रामीण इलाकों में गईं और बाकायदा माइक लेकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। 

दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन लोग अभी भी वैक्सीन के प्रति जागरूकता नहीं दिखा रहे। देवास जिले में 38 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां स्टाफ की कमी हैं। इस दौरान गांववालों ने मंत्री को स्टाफ की कमी के बारे में बताया। इस पर उन्होंने स्टाफ को जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कोविड से बचाव के लिए ज्यादा वैक्सीनेशन जरूरी हैं। मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि अगर डरोगे तो मरोगे, डरना बिल्कुल भी नहीं है, हम को मिलकर लड़ना हैं। 

गौरतलब है कि प्रदेश में लगतार दूसरे दिन 12,897 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज मिले। सरकारी रिकॉर्ड कहता है कि एक दिन में 79 मौतें हुईं, जबकि श्मशान के आंकड़े बताते हैं कि इससे कहीं ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल में हुआ। वहीं, पिछले 24 घंटों में 6836 लोग यानी 50% से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button