सभी खबरें
CM शिवराज के निर्देश के बावजूद भी थमे है 35 हज़ार बसों के पहिए, ये है बड़ा कारण….
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देश सहित प्रदेश में फैले कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ महीनों में यात्री बसों समेत ट्रांसपोर्टेशन बंद हैं। मध्यप्रदेश में 35 हजार से भी ज्यादा यात्री बसें है, जिनके पहिए आज भी थमे हुए हैं।
हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ यात्री बसों के संचालन को मंजूरी दे दी हैं। लेकिन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर यात्री बसें चलाने से इनकार कर रहे हैं।
बता दे कि बस संचालकों ने कोरोना काल में लगाए गए 420 करोड़ के टैक्स को माफ करने, साथ ही बस का किराया 50 फीसदी बढ़ाने की मांग करी हैं। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती तब तक बस संचालन का शुरू होना मुश्किल नज़र आ रहा हैं।
फिलहाल, बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल पर हैं। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।