देवरिया अस्पताल मामले में पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
भोपाल : आयुषी जैन :हाल ही में हुई देवरिया की घटना के बारे में आपको ज्ञात होगा.
देवरिया के अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बच्ची से पहुंचा लगवाया जा रहा था.
प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार अमिताभ रावत पर मुकदमा दर्ज किया है पत्रकार मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन का आरोप है कि पत्रकार ने उकसा कर वीडियो बनवाया था.
जानें क्या है मामला?
वीडियो में बच्ची पोछा लगाती दिखाई दे रही है पोछा लगाने के पीछे का कारण प्रशासन को पत्रकार की धमकी देकर लगवाना लग रहा है,
दरअसल बच्ची की मां इतनी गंभीर रूप से बीमार थी कि उसने वार्ड की गैलरी में ही पेशाब कर दी, इससे नाराज कर्मचारियों ने बच्ची से अस्पताल की गैलरी साफ करवाई.
बेशक देवरिया की इस घटना को देखकर वीडियो में एक बच्ची किस तरह से पोछा लगा रही है मानवता को शर्मसार करने में अस्पताल कर्मचारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
विनोद कपरी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की :-
छोटे शहरों के पत्रकार सड़क पर लेट कर सत्ता से लड़ रहे हैं और बड़े शहरों के पत्रकार चरणों पर लेटकर सत्ता को खुश कर रहे हैं, आमिताभ रावत के लिए सभी को आवाज़ उठानी चाहिए।
छोटे शहरों के पत्रकार सड़क पर लेट कर सत्ता से लड़ रहे हैं और बड़े शहरों के पत्रकार चरणों पर लेटकर सत्ता को खुश कर रहे हैं।#AmitabhRawat के लिए सभी को आवाज़ उठानी चाहिए। https://t.co/QeDbyYxQYV — Vinod Kapri (@vinodkapri) August 7, 2020 “>http:// छोटे शहरों के पत्रकार सड़क पर लेट कर सत्ता से लड़ रहे हैं और बड़े शहरों के पत्रकार चरणों पर लेटकर सत्ता को खुश कर रहे हैं।#AmitabhRawat के लिए सभी को आवाज़ उठानी चाहिए। https://t.co/QeDbyYxQYV — Vinod Kapri (@vinodkapri) August 7, 2020