भोपाल में डेंगू ने दी दस्तक: 32 मामले आये सामने, मलेरिया के मरीजों की बढ़ी संख्या
भोपाल में डेंगू ने दी दस्तक: 32 मामले आये सामने, मलेरिया के मरीजों की बढ़ी संख्या
भोपाल:- राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू मलेरिया के मामले भी सामने आने लगे हैं.. जिला मलेरिया कार्यालय ने जानकारी दी कि इस सीजन में अब तक डेंगू के 32 और मलेरिया के 18 मामले सामने आ चुके हैं, मानसून में जगह जगह जल भराव के चलते डेंगू फ़ैलाने वाला एडीज मच्छर के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।
भोपाल में डेंगू के 32 मामलों के साथ मलेरिया के 18 केस इस साल अबतक मिल चुके हैं, जुलाई से सितंबर तक 3 महीनों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के संवेदनशील इलाकों में शिविर लगाकर लोगों को मलेरिया – डेंगू से बचने के लिए जागरूक कर रही है।
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भोपाल के सेंसटिव इलाकों को चिन्हित कर घर-घर पहुंचकर सर्वे कर लार्वा को खत्म करने का काम कर रही हैं।
भोपाल शहर के इंद्रपुरी, साकेत नगर, बरखेड़ा पठानी, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर घरों का सर्वे कर मलेरिया डेंगू फैलाने वाले खतरनाक लार्वा को खत्म किया गया है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी शहर भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, फिलहाल ये उम्मीद की जा रही है कि शासन प्रशासन की ये कोशिश कामयाब होंगी लोग जागरूक होंगे और डेंगू मलेरिया की रोकथाम की जा सकेगी।