भाजपा में शामिल तीन विधायकों की सदस्यता रद्द को लेकर उठी मांग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से की अपील
मध्य प्रदेश में तीन विधायकों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई थी । इन विधायकों में एक विधायक बसपा, एक सपा और एक निर्दलीय विधायक ने सदस्यता ली थी। इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले को लेकर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दायर की गई है। जिसमें इन विधायकों की सदस्यता को रद्द करने को लेकर मांग उठाई गई है।
बता दें कि पिछले दिनों भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा, बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला और सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा द्वारा सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष भाजपा में सदस्यता ली थी। अब राष्ट्रपति चुनाव से पहले तीन विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर पूर्व विधायक किशोर समरीते ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के समक्ष याचिका दायर कर दलबदल कानून के मद्देनजर विधायकी रद्द करने की मांग उठाई है।
हाल ही में पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें इन विधायकों को हटाने की मांग उठाई गई है, इसमें खास बात यह है कि उन्होंने एक सीडी भी पेश की है, जिसमें तीनों विधायक भाजपा की सदस्यता लेते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर दल बदल कानून का पालन नहीं किया गया है। इसलिए राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को इनकी सदस्यता बर्खास्त कर देनी चाहिए।