सभी खबरें

CAA के खिलाफ भड़की दिल्ली में हिंसा में पांच लोगों की हुई मौत,आप नेताओं के बयान आए सामने पढ़े यहां 

नई दिल्ली / संवाददाता :- नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर विरोध तेज हो चुकी है जिसकी वजह से दिल्ली फिर से जल रही है। जी हां इस बार बात सिर्फ विरोध की नही रह गई है बल्कि समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों की आपस में भिड़ंत हो गई है जिसकी वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगो का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में लगातार किया जा रहा है।बता दें कि दिल्ली के यमुना पार इलाके में नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर विरोध कर रहे और समर्थन कर रहे लोगों के बीच भड़की हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस हिंसा में अब तक तीन आम लोगों और एक पुलिस कर्मी की मौत हुई है. पांचवी मौत की पुष्टि जीटीबी हॉस्पिटल के सूत्रों से हुई है. हालांकि मृतक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. जीटीबी अस्पताल में करीब दो दर्जन घायलों का इलाज चल रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय बाबरपुर इलाके में फायरिंग और आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल भेजे जाने की दरख्वास्त लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। 

आइए अब आपको बताते हैं कि दिल्ली की इस घटना पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर दिल्ली क्या बयान सामने आएं :-

  1. दिल्ली पुलिस और कमिश्नर दिल्ली को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कानून और व्यवस्था उत्तर पूर्वी दिल्ली में बनी रहे। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं :- लेफ्टिनेंट गर्वनर दिल्ली नजीब जंग
  2. मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 
  3. पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा  :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 
  4. देश की राजधानी दिल्ली जल रही है गृह मंत्री अमित शाह हिंसा को रोकने की कोई कोशिश नही कर रहे हैं क़ानून का राज जंगल राज बन गया है दंगाई खुलेआम हिंसा और आगजनी कर रहे हैं कोई पुलिस अधिकारी फ़ोन तक नही उठा रहा है :- संजय सिंह सांसद आप 
  5. दिल्ली सरकार के कई मंत्री और विधायक लेफ्टिनेंट गवर्नर साहेब के घर पर उनसे मिलने पहुँचें हैं अभी तक लेफ्टिनेंट गवर्नर महोदय उनसे मिले नही, आख़िर कैसे रुकेगी दिल्ली की हिंसा? लेफ्टिनेंट गवर्नर साहेब निकलिये अपने घर से और इनकी फ़रियाद सुनिये :- संजय सिंह सांसद आप 
  6. दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister डॉ. आरपी निशंक जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए :- दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 
  7. तीन दशक से दिल्ली में हूँ. अपने ही शहर में इतना डर कभी नही लगा. क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूँ आज. ये हमारी प्यारी दिल्ली है. देश की राजधानी है. इसे बचाना ही होगा :- दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 
  8. बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है दंगाई फायरिंग व आग लगाते घूम रहे हैं लेकिन पुलिस फोर्स नहीं है। मैं लगातार कमिश्नर दिल्ली से बात करने की कोशिश कर रहा हूँ। कमिश्नर फोन उठाने को राजी नहीं हैं। मेरा लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब व गृहमंत्री जी से आग्रह है कि तुरंत पुलिस फोर्स लगाएं :- गोपाल राय मंत्री दिल्ली सरकार 
  9. कई जगह आज घूमा और बहुत लोगों से फोन पर बात की। ग्रेटर कैलाश विधानसभा में शांति है, ईश्वर करें, सब शांत ही रहे।सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, किसी के उकसाने पर भी उसे इग्नोर करें, शांति बनाकर रखें :- सौरभ भारद्वाज 
  10. दिल्ली के सी.एम.अरविंद केजरीवाल :- “मैंने अभी एलजी से बात की है। उसने मुझे आश्वासन दिया है कि अधिक पुलिस तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। किसी के द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हिंसा से कोई समाधान नहीं होगा।” :- आप (AAP)
  11. हम दिल्ली के सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं। हम सभी को मिलकर सभी दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। अफवाहों का शिकार न हों :- आप (AAP)
  12.  
  13. बात की ।DCP दक्षिण दिल्ली श्री अतुल जिन्होंने आश्वासन दिया है कि सब कुछ नियंत्रण में है, वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि कोई निहित ब्याज किसी भी असुरक्षित क्षेत्रों तक न पहुंचे। मैंने अनुरोध किया कि मेरी विधानसभा 2 के भीतर गिरने वाले आरडब्ल्यूए #KapilMishra की पसंद पर नज़र रखें :- सोमनाथ भारती
  14. कुछ लोग आज दिल्ली में भड़काऊ भाषण पुलिस की उपस्थिति में देते हैं और पुलिस  तुरंत कोई कार्रवाई नहीं करती और उसके बाद दंगों की शक्ल सामने आती है अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करें तो दिल्ली में दंगों को होने से रोका जा सकता है :- राजेंद्र पाल गौतम मंत्री दिल्ली सरकार 
  15. मैंने अभी अभी अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से बात की. सभी ने आश्वस्त किया कि पुलिस तिमारपुर में पूरी सतर्कता बरत रही है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये एक्स्ट्रा पेट्रोलिंग भी की जा रही है. सभी से आग्रह है की अफ़वाहों को न फैलने दें. प्रेम और मानवता जीतेगी, नफ़रत हारेगी :- दिलीप के पांडेय 
  16. कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात, पुलिस की ओर से यमुनापार के इलाके में अपर्याप्त प्रयास – बेहद दुःखद हैं. मैं स्वयं इसी वक्त माननीय लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलने जा रहा हूँ. इंसानियत के दुश्मनों को अपनी प्यारी दिल्ली को ऐसे जलाने नहीं देंगे :- दिलीप के पांडेय 
  17. उपद्रवियों ने गोकुलपुर  की टायर मार्केट को आग लगा दी है। कितने शर्म की बात है कि देश की राजधानी में सुबह से तांडव चल रहा है और अभी तक दिल्ली पुलिस उपद्रवियों पर कंट्रोल नहीं कर पाई है। आखिर सुबह से गृह मंत्री कहां गायब हैं.? :- अमित मिश्रा RTI कार्यकर्ता आप 
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button