सभी खबरें

सरकार द्वारा कॉलर ट्यून के माध्यम से वैक्सीनेशन कराए जाने का परोसा जा रहा है ज्ञान, पर वैक्सीन है नहीं लगवाएं कैसे? कोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी को खरी-खरी

  • सरकार द्वारा कॉलर ट्यून के माध्यम से वैक्सीनेशन कराए जाने का परोसा जा रहा है ज्ञान,
  • पर वैक्सीन है नहीं लगवाएं कैसे?
  • कोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी को खरी-खरी
  •  कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना 

द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव

 देशभर में कोरोनावायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है. अब 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का भी वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.

 सरकार बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की बात तो कह रही है लेकिन देश में वैक्सीन की भारी किल्लत है. कहीं भी फोन करने पर आपको रिंगटोन में वैक्सीन लगाने की बात सलाह लगातार दी जा रही है पर बड़ा सवाल ये उठता है कि जब वैक्सीन कितनी किल्लत है तो आखिर वैक्सीन लगवाए कैसे?

 मध्य प्रदेश के कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी(Kunal Chaudhary)ने ट्वीट कर सरकार पर तंजपूर्ण निशाना निशाना साधते हुए कहा कि कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है सॉल्यूशन कुछ पता नही।

सॉल्यूशन जब मिला तो सवाल क्या था पता नहीं l

कोई ना जाने वैक्सीन का क्या होगा?  

राज्य देगा केंद्र देगा पता नही?

होंठ घुमा सीटी बजा, सीटी बजा के बोल भैया…

All is Well…..

https://twitter.com/KunalChoudhary_/status/1393080755413131267?s=19

 इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में विधायक ने कहा कि वैक्सीन है नही..। लगवाएं कैसे..?

कोर्ट की Narendra Modi को खरी खरी।

https://twitter.com/KunalChoudhary_/status/1393101930323316736?s=19

 विधायक ने यह बात भी कही कि ‘मोदी सर दुनिया के सबसे बेहतरीन PM हैं। वह स्टेट गवर्नमेंट से कहते हैं कि आप डायरेक्ट विदेशों से दवाइयां खरीद लो। सेंट्रल गवर्नमेंट के पास लोगों के वैक्सीन खरीदने के लिए पैसे नही हैं। लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश को फ्री में वैक्सीन देने के लिए पैसे हैं।’

https://twitter.com/KunalChoudhary_/status/1393089121065660417?s=19

 वैक्सीन की कॉलर ट्यून से अब दिल्ली हाईकोर्ट भी चिढ़ा:-

 अब वैक्सीन की कॉलर ट्यून से दिल्ली हाईकोर्ट भी चिढ़ चुका है. जस्टिस विपिन सिंघई और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने कहा कि अगर हम या फिर कोई भी कहीं भी फोन लगाता है तो सबसे पहले चिढ मचाने वाली वैक्सीन की रिंगटोन सुनाई देती है, की वैक्सीन लगाइए पर कौन कहाँ से लगवाएगा वैक्सीन जब वैक्सीन है ही नहीं. अदालत ने कहा कि आपको सभी को वैक्सीन देनी चाहिए.

 दिल्ली हाईकोर्ट के इस तरह की तल्ख टिप्पणी के बाद अब विपक्ष के कई नेता लगातार सरकार को घेरे में ले रहे हैं. कई दिग्गजों ने यह बात कही कि अगर विदेशों को वैक्सीन इस तरह से नहीं बांट दी गई होती तो भारत में किल्लत नहीं होती.

 खुद को महान दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button