Delhi ELection – EVM में कैद हुई नेताओं की किस्मत,कुल 55 % मतदान, 11 को आएंगे परिणाम

कुल मतदान ईवीम में कैद हुई नेताओं की किस्मत, 11 को आएंगे परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज 8 फरवरी को मतदान किया गया । ताजा जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक 54.18 प्रतिशत ही मतदान हो सका हैं।
अपेक्षाकृत कम रहा मतदान
दिल्ली की जनता में वह जोश देखने को नही मिला जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था। शनिवार के दिन सुबह से ही मतदान केंद्रो पर सन्नटा पसरा रहा ज्यादातर मतदाता घरों से बाहर नही निकले। यदि पिछली बार के मतदान से तुलना किया जाए तो पता चलता है कि तब कुल 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार का आंकडा बेहद कम है।
दिग्गजों ने डाले वोट
वोट डालने वाले लोगों में कई दिग्गज शामिल हुए इसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से लेकर चुनाव आयुक्त ने मतदान किया
110 साल की शबीरा खातून ने शाहीन बाग में वोट डाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया
नामी चेहरे
सीपीएम नेता प्रकाश करात नें वोट डाला और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होनें कहा कि जनता को विकास का चाहिए।
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपनी पत्नी संग दक्षिण दिल्ली में मतदान किया।
पहलवान सुशील कुमार ने अपने बापरोला गांव जाकर वोट डाला।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।
इनके साथ ही चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपनी पत्नी नीलू चंद्रा क साथ न्यूमोती बाग में मतदान किया।
भाजपा के दिग्गज नेता आडवाणी ने भी अपनी बेटी प्रतिभा के साथ औरंगजेब रोट पर मतदान किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी औरंगजेब के बूथ नंबर 81 और 82 में मतदान किया ।
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी मतदान किया।
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली निर्माण भवन में वोट डाला।
11 फरवरी को होगा फैसला
सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम के पिटारे में कैद हो गई है अब 11 फरवरी को ही पता चलेगा कि दिल्ली के सिंहासन पर अब कौन बैठेगा।