ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ दल-बदल का खेल: पूर्व विधायक ने थामा BSP का दामन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले ही नेताओं में दल बदल का खेल शुरू हो गया है। इसी बीच ग्वालियर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। जहां पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। ग्वालियर चंबल अंचल से बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने बीएसपी में घर वापसी की है। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने ग्वालियर स्थित संभागीय कार्यालय में बलवीर दंडोतिया को बीएसपी का अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई। BSP में घर वापसी के बाद बलवीर दंडोतिया ने कहा कि 2019 में उन्हें कुछ कांग्रेसियों ने बरगलाया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन पार्टी के अंदर कोई आंतरिक लोकतंत्र और कार्यप्रणाली नहीं है। वहां पार्टी के किसी भी सदस्य की कोई सुनने वाला भी नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बीएसपी में घर वापसी की है। वहीं बीएससी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि बलवीर दंडोतिया बीएसपी परिवार के पुराने सदस्य हैं, उनसे जो गलती हुई उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और वापस अपने घर में लौट कर आए हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगे।

आपको बता दें कि बलवीर दंडोतिया साल 2009 में BSP के टिकिट पर मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव लड़े थे। 2013 में BSP के टिकिट पर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से वह चुनाव लड़े और विधायक बने। इसके अलावा 2018 में भी वह BSP के टिकिट पर मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़े थे। वहीं हार मिलने के बाद वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन पार्टी के आंतरिक हालातों को खराब बताते हुए उन्होंने BSP में घर वापसी की है।


वहीं इसी बीच आज बहुजन समाज पार्टी को भी झटका लगा है। बीएसपी नेता मृगेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी में प्रवेश कराया। मृगेंद्र सिंह रीवा जिले की मऊगंज सीट से ही बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button