स्मृति ईरानी के बिगड़े बोल , दीपिका को लेकर दिया विवादित बयान !

- स्मृति ईरानी नें दीपिका मामले में तोड़ी चुप्पी
- पता है दीपिका किसको सपोर्ट करती है
चेन्नई : दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हिन्दी फ़िल्मों की चर्चित अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जाने को लेकर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है | चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दीपिका को आड़े हाथ लेते हुए कहा की उन्होंने 2011 में ही जता दिया था की, वो किस विचारधारा और किस पार्टी को सपोर्ट करती है | दरअसल स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दीपिका के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र रही थी | 2011 के उस इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था की वो चाहती हैं की राहुल गाँधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनें | स्मृति ईरानी ने कहा की दीपिका आजाद हैं , किसी भी विचारधारा और पार्टी को सपोर्ट करने के लिए | वो उस पार्टी से मिल गई है , जो सीआरपीफ़ जवानों के मरने के बाद जश्न मनातें हैं |