सभी खबरें

सास और बहू की जानलेवा सेल्फी, नर्मदा में डूबे, एक का शव बरामद, बहू की तलाश जारी

जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:– खबर मध्यप्रदेश के जबलपुर की है जहां पर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में देश विदेश से लोग घूमने को आते है ऐंसे ही एक सास बहू का जोड़ा मुम्बई से जबलपुर घूमने को आया झरना और संगमरमरी चट्टानों को लुफ्त उठा रही इस जोड़ी को क्या पता था कि वह जिस कैमरे की मदद से इन सभी यादों को समेट रहे है उसी से उनकी जान पर बन आएगी।

दरअसल, सास और उसकी होने वाली बहू न्यू भेड़ाघाट घूमने गई थी और सेल्फी लेने के लिए गोपाल होटल के नीचे तरफ आई और टाइमर लगा कर खड़ी हो कर सेल्फी का इंतज़ार कर रही थी लेकिन उतने में ही उनका पैर फिसलता है और वह सीधे बहाव में बह जाती है।

स्थानीय लोगों की चीख-चिल्लाहट के बाद गोताखोरों ने महिला की जान बचाने के लिए कूदे जिसमे सास का शव बरामद हो जाता है लेकिन बहु की तलाश अभी भी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button