कुक्षी :- मुक्तिधाम स्थल पर पानी भर जाने के कारण शव को सड़क पर जलाने के लिए होना पड़ता था मजबूर, अब सड़क पर नहीं जलेगी लाश

मुक्तिधाम स्थल पर पानी भर जाने के कारण शव को सड़क पर जलाने के लिए होना पड़ता था मजबूर, अब सड़क पर नहीं जलेगी लाश
कुक्षी/मनीष आमले :– क्षेत्र में मुक्तिधाम डूब क्षेत्र कोटेश्वर तीर्थ में होने के कारण इस क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अंतिम संस्कार कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वही पिछले वर्ष मेघनाथ घाट पर भी मुक्तिधाम स्थल बनाया गया है
सरदार सरोवर बांध बनने के बाद निसरपुर क्षेत्र कोटेश्वर मैं पानी भर जाने के बाद यह पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है वही इस दौरान मृत्यु होने पर शव को जलाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था
अधिकांश लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर ही जलाना पड़ता था मुक्तिधाम के अभाव में कोटेश्वर नर्मदा घाट निर्माण समिति द्वारा 138.68 के लेवल को देखते हुए कोटेश्वर रोड पर कोठडा स्थित नवीन मुक्तिधाम का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण किया जाएगा जिससे शव को अब सड़क पर नहीं जलाया जाएगा वही इस धार्मिक कार्य को लेकर मां नर्मदा घाट एवं मुक्तिधाम समिति के कुछ सदस्यों की बैठक भी दिनांक 5 जुलाई रविवार दोपहर 2:00 बजे कोटेश्वर मैं आयोजित की जा रही है कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक सोशल डिस्टेंस के साथ की जाएगी बैठक में मुक्तिधाम एवं घाट निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी