सभी खबरें
10वी बोर्ड की प्रदेश मेरिट सूची में बड़वानी छात्रा का भी नाम

10वी बोर्ड की प्रदेश मेरिट सूची में बड़वानी छात्रा का भी नाम
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शनिवार को जारी कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम में बड़वानी जिले की कुमारी मुस्कान पिता पवन रावत ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में 7वीं रैंक हासिल की है। नर्मदा कान्वेंट स्कूल बड़वानी की इस छात्रा ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।