दतिया : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, की ये मांग
मध्यप्रदेश/दतिया : शनिवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया पहुंचे थे, जहां उनके निवास पर आशा कार्यकर्ताओं (ASHA workers) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए।
बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा अपने निवास पर पहुंचे तो आंदोलनकारी महिलाओ ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया।
एक आशा कार्यकर्ता सरस्वती रावत ने बताया कि आंदोलनकारी महिलाएं लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनको ₹2000 मिलता है। जो पर्याप्त नहीं है। इससे उनका पेट्रोल खर्च भी नहीं निकलता। अब गृहमंत्री से उन्होंने मांग की है कि उनकी सुनवाई करवाएं।
वहीं, दूसरी तरफ मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने गाड़ी से उतर कर आंदोलनकारी महिलाओं से चर्चा की। साथ ही ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।गृहमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही हैं।