इतना अत्याचार मत करो की हमारी लाशें उठाने आना पड़े, जोड़े प्रशासन के हाथ – MLA Rambai
मध्यप्रदेश/दमोह – बुधवार को प्रशासन ने विधायक रामबाई के घर पहुंचकर अतिक्रमण तोड़ दिया। दरअसल, गोविंद सिंह ने मैरिज गार्डन के लिए नाले की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दिया था। बुधवार शाम करीब 4 बजे प्रशासन की टीम के साथ पुलिस विधायक पति गोविंद सिंह के नाम से दर्ज मैरिज गार्डन पर पहुंची। यहां मौका मुआयना कर नाले की जमीन पर मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवॉल सरकारी जमीन पर बनी होना सामने आया।
तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया, नाले की जमीन पर बाउंड्रीवाॅल होने पर प्रशासन ने बाउंड्रीवाॅल तोड़ दी। कार्रवाई के दौरान सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई दीपक खत्री, आरआई, पटवारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि मामले में तहसीलदार बबीता राठौर ने विधायक रामबाई को दिखाने के लिए नक्शा साथ लेकर पहुंचीं।
वही, विधायक रामबाई ने कहा, अत्याचार मत करो, अपराधियों को ढूंढो। किसी को इतना परेशान मत करो, वरना आपको हमारी लाशें उठाने आना पड़े। उन्होंने कहा, मामले को व्यक्तिगत मामला बनाकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वैध को अवैध बता रहें हैं। हम भी सच्चाई की लड़ाई लड़ रहें हैं। सुप्रीम कोर्ट तक बात पहुंची यह अच्छा हुआ। वे तो यह समझेंगे की न्याय हो रहा है कि अन्याय। प्रशासन को ऐसे काम करना चाहिए कि इंसान का भरोसा न उठे।
गौरतलब है कि 4 दिन पहले ही मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने STF को गोविंद को पकड़ने का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद STF के ADG विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिया था। गोविंद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में दो साल से फरार हैं।
इस से पहले मंगलवार को भी STF टीम विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी, लेकिन वहां न तो विधायक मिलीं और न ही उनके पति। टीम वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करके रवाना हो गई।