सभी खबरें

दमोह : राहुल लोधी की हार पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का बड़ा बयान, मलैया परिवार को लेकर कह गए ये बात..

मध्यप्रदेश/दमोह – रविवार को दमोह सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन को भारी मतों से जीत हासिल हुई। अजय टंडन ने बीजेपी के राहुल लोधी को 17089 मतों से पराजित किया। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी ने इस हार का जिम्मेदार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयंत मलैया को ठहराया। उन्होंने कहा कि मलैया परिवार ने उन्हें चुनाव हरवा दिया।

राहुल लोधी द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का भी बड़ा बयान सामने आया। वो भी इस विषय में गोलमोल जवाब देते नजर आए। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि संगठन जो निर्देश देगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

प्रीतम सिंह लोधी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह अंदेशा नहीं था कि भाजपा की इस तरह से हार होगी। जो गलतियां हुई है, उनकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में उन कमियों को दूर करके भाजपा को जिताने का संकल्प लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनको पता था कि शहर कमजोर है, लेकिन ग्रामीण अंचलों से जरूर उनको अच्छी लीड मिलेगी। लेकिन वैसा भी नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक कमियों के चलते इस चुनाव में हार मिली हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन जो निर्देश देगा उस लिहाज से आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button