मेरा देश

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 114 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचे, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को करीब 41 दिनों से स्थिर बनाए रखा है। आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10.20 रुपये प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ था, तब से अब तक वहीं दाम चल रहे है।

इधर, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 114 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं, और ये इसी ऊंचाई पर बना रहता है तो कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का दबाव भी बढ़ जाएगा। बाजार विश्‍लेषकों का मानना है कि क्रूड के दाम बढ़ते रहे तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला भी शुरू हो सकता है।

जानें इन चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
    मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
    चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
    कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

  • नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
    लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
    पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
    पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button