एनकाउंटर वाली जगह जुटी भीड़, लोगों ने लगाए ‘पुलिस जिंदाबाद’ के नारे
हैदराबाद की डॉक्टर बेटी के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले चारो दरिंदों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। चारों आरोपियों शिवा,मोहम्मद आरिफ, नवीन कुमार और केशवुलु का एनकाउंटर भी उसी जगह पर हुआ जहां उन्होंने गैंगरेप के बाद लेडी डॉक्टर को जलाया था। इस एनकाउंटर से आम जनता बेहद खुश है। जिस जगह ये एनकाउंटर हुआ है वहां स्थानीय लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और फूलों की बरसात किया। हैदराबाद की बेटियों ने भी पुलिस के एक्शन की तारीफ की और पुलिस को चीयर किया|
हालांकि हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को उसी फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी जहां इन्होंने डॉक्टर के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी थी| वहीं इन अपराधियों को पुलिस क्राइम सीन का रिक्रिएशन करने ले गई थी| लेकिन इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की। पुलिस ने करीब 500 मीटर तक उनका पीछा किया। इस दौरान सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने फायरिंग की और चारों आरोपी ढेर हो गए।
अब देखना होगा की इस इंकॉन्टेर के बाद अपराधियों में डर पैदा हो सकता है और ऐसे अपराध में कमी आ सकती है|