सभी खबरें

जबलपुर में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर की मंशा भी साफ …… 

मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना (Corona) ने अपना केहर बरपा रखा हैं। जबलपुर जिले में बीते 1 सप्ताह के दौरान अचानक से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव केस (CoronaVirus Positive Case) की संख्या में इजाफा हुआ हैं। आए दिन जिले में लगभग 40 से 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ सामने आ रहे हैं। जो शासन सहित प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। 

वहीं, जबलपुर कलेक्टर भरत यादव (Jabalpur Collector Bharat Yadav) ने भी अपनी मंशा भी साफ कर दी हैं। यदि ऐसे ही जिले में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो एक बार फिर पुनः लॉकडाउन (Lock Down) किया जा सकता हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को शुरुआती दौर में लॉकडाउन (Lock Down) किया जा रहा हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक जिस तरह से जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन 10 से 15 दिनों का पुनः लॉकडाउन कर सकता हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही आपदा प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक कर सकता हैं। 

बरहाल, जिला प्रशासन ने तमाम जबलपुर (Jabalpur) के निवासियों से अपील की है कि वह है शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस (Social Distance) बनाकर रखें, इसके साथ ही मास्क (Mask) का इस्तेमाल करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button