BIG BOSS: अरहान खान हुए शो से बाहर, फैंस ने ट्वीट कर पूछा #whyarhaankhan
BIG BOSS: अरहान खान हुए शो से बाहर, फैंस ने ट्वीट कर पूछा #whyarhaankhan
बिग बॉस 13 से इस हफ्ते टीवी एक्टर और रश्मि देसाई के बेस्ट फ्रेंड अरहान खान एलिमिनेट हो गए हैं. अरहान खान और हिमांशी खुराना को दर्शकों से सबसे कम वोट्स मिले थे. इन दोनों में से अरहान खान को शो को अलविदा कहना पड़ा. अरहान की जर्नी शो में सिर्फ 2 हफ्तों की रही. लेकिन अपनी छोटी सी जर्नी में उन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई.
एलिमिनेशन से फैन्स हुए नाराज
Arhaan was obviously more deserving then others who have been sleeping in the house for days 🔥
Rashami Desai Broke down after his eviction was totally unfair breaks my heart @imArhaanKhan 🔥
RT If You’re trending #WhyArhaanKhan #StayStrongRashamiDesai #BB13
— 🅣🅔🅐🅜 ⓡⓐⓢⓗⓜⓘ 🅓🅔🅢🅐🅘 💞 (@TeamRashmiStans) November 17, 2019
Just when Arhaan Khan had started playing well, he got eliminated. And contestant like Arti who is doing nothing other than being a spokesperson of Shukla is kept in the house and made to believe that people are actually loving her.
Why biggboss, why? #WhyArhaanKhan— IG : skincarebloom (@Skincarebloom1) November 17, 2019
रश्मि देसाई अरहान के बेहद करीब हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. शो में अरहान के एलिमिनेट होने पर सबसे ज्यादा दुख रश्मि को ही हुआ. घर से निकलने से पहले अरहान ने रश्मि को शो से जीत कर आने को कहा, वहीं, दूसरी ओर अरहान के शो से निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा अरहान की बुराई करते नज़र आए. पारस के मुताबिक, अरहान ने गेम में अपनी रियल साइड शो नहीं की.यही वजह है कि उन्हें गेम से इतनी जल्दी निकलना पड़ा है.जब ये बात रश्मि के कानों तक पहुंची तो उन्होंने पारस को साफ कह दिया कि मैं अरहान के खिलाफ कुछ नही सुन सकती यही वजह है लेकिन अरहान के शो से निकलने पर फैन्स काफी नाराज हैं. फैन्स का मानना है कि घर में अरहान से ज्यादा वीक कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिन्हें अरहान की जगह शो से निकलना चाहिए था. अरहान के एलिमिनेशन से नाराज फैन्स सोशल मीडिया पर #WhyArhaanKhan ट्रेंड करा रहे हैं.