राहुल गाँधी के लिए सांसद के बिगड़े बोल " विदेशी माता से उत्पन्न संतान राष्ट्रभक्त नहीं"
राहुल गाँधी के लिए सांसद के बिगड़े बोल ” विदेशी माता से उत्पन्न संतान राष्ट्रभक्त नहीं”
- बीजेपी संसद ने कैसा राहुल पर शिकंजा।
- झारखण्ड रैली में दिया बयान था वजह।
नई दिल्ली / पॉलिटिकल रिपोर्टर / द लोकनीति: झारखण्ड रैली में दिए कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी के विवादित बयान के बाद लोकसभा में बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने लोकसभा में जमकर नारेबाज़ी की और राहुल से माफ़ी मांगने की बात कही, जिसपर राहुल ने साफ़ इंकार कर दिया। इसके बाद बीजेपी के एक सांसद ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया जिसपर अब दूसरा बवाल खड़ा हो गया है। बिहार के पश्चिमी चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने चाणक्य का हवाला देते हुए राहुल पर शिकंजा कैसा और कहा,
“…अध्यक्ष महोदय, 2000 साल पहले चाणक्य ने कहा था, विदेशी माता से उत्पन्न संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती, इसका उदाहरण हम देख रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने इस देश को शर्मिंदा किया है, उसके लिए कितनी भी निंदा की जाएं कम हैं। खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला हैं और उनकले पुत्र इस तरह की बात करते हैं…..”
संजय जायसवाल के इस बयान के बाद अब सदन में दूसरा विवाद उत्पन्न हो गया है।