सभी खबरें
कीटनाशक डालने से नष्ट हुई फसल, फसल मुआवजा देने और दवा विक्रेता पर FIR की कर रहे मांग
विदिशा/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश में किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है, कभी बेमौसम बारिश तो कभी बिजली तो अब एक और नई समस्या कीटनाशक। हुआ यह कि कीटनाशक डालने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसान काफी परेशान हैं। ऐंसे में किसान कलेक्टर पहुंचे और मुआवजे की मांग की साथ ही दवा विक्रेता के उपर एफआईआर करने की मांग उठाई है।
जानकारी के मुताबिक बीमार फसलों को सही करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने दवा खरीदी थी, तब छड़काव तो किया, बीमारी तो नही मरी लेकिन फसल पूरी बर्बाद हो गई। किसानों के साथ किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष भदौरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापने में पिड़ित किसानों ने फसल का मुआवजा और दवा विक्रेता पर एफआईआर की मांग की है।