सभी खबरें

जबलपुर में लकवाग्रस्त बेटे का हुआ अपहरण, रेत कारोबारी पिता से मांगी 15 लाख की फिरौती

जबलपुर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के जबलपुर में एटीएम लूट-हत्याकांड का खुलासा करने वाले शूरवीरों के सामने फिर एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है. गोसलपुर के शांति नगर क्षेत्र में रेत कारोबारी के लकवाग्रस्त बेटे राहुलसिंह का अपहरण कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. रेत कारोबारी के बेटे राहुल सिंह के अपहरण से सनसनी फैल गई, मामले में पुलिस अधिकारियों ने फिर एक टीम बनाकर अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के लिए दबिश देना शुरु कर दिया है.

पुलिस के अनुसार गोसलपुर के शांति नगर ग्राम जुझारी में रेत कारोबारी मलखानसिंह पटेल का बेटा राहुलसिंह लकवाग्रस्त है, बीती शाम राहुल घर के पास ही घूम रहा था, इस दौरान राहुल का अपहरण कर लिया गया, काफी देर तक राहुल जब घर नहीं आया तो परिजनों ने आसपास क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं चल सका, जिससे परिजन घबरा गए. सभी लोग राहुल की तलाश में जुटे रहे, इस दौरान मलखानसिंह के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें धमकी भरे शब्दों में कहा गया कि बेटा राहुल उनके पास है यदि छुड़ाना चाहते है तो 15 लाख रुपए तैयार रखो, बेटे का अपहरण व फिरौती की मांग सुनते ही मलखान सिंह स्तब्ध रह गए, उन्होने तत्काल इस बात की जानकारी थाना पहुंचकर पुलिस को दी, अधिकारियों तक यह खबर पहुंची तो सभी गोसलपुर पहुंच गए और टीम बनाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी. पुलिस द्वारा क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, यहां तक कि उन लोगों की भी कुंडली तैयार कर रही है जिनकी रेत कारोबारी मलखान सिंह से प्रतिस्पर्धा चल रही है, हालांकि पुलिस मामले में सम्हलकर कदम रख रही है।

इसके पहले भी हो चुकी है एक घटना-

बताया गया है कि गोसलपुर के हृद्य नगर में सुमेरीलाल काछी के 12 वर्षी बेटे दीपेश काछी का मई 2021 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले को आज तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है, इसके बाद फिर रेत कारोबारी राहुलसिंह का अपहरण कर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है, अब यह मामला भी पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button