सेंगर जेल में, पर रुक नहीं रहा उन्नाव रेप पीड़िता से जुड़े लोगों की मौत का सिलसिला !
उत्तरप्रदेश :उन्नाव रेप पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले जिला अस्पताल के डॉ प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई | सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए थे ,जहां डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | बता दे की वर्तमान में डॉ.प्रशांत फतेहपुर में तैनात थे | गौरतलब है कि माखी कांड मामले में पीड़िता के पिता की जेल में पिटाई के बाद डॉ प्रशांत ने ही उनका इलाज किया था| उस वक्त डॉ प्रशांत जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात थे | परिजनों ने बताया कि आज सुबह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी | परिवार के लोगो ने उन्हें अस्पताल जाने को कहा ,जिसपर उन्होंने तुरंत नहीं जाने को कहा | कुछ देर के बाद उनका शरीर ठंडा पड़ गया , जिसके बाद परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉ. ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया| मिली जानकारी के मुताबिक डॉ.प्रशांत मदुमेह के रोगी थे |बता दे की उन्नाव रेप पीड़िता के पिता इलाज में हुए गड़बड़ियो के कारण ,सीबीआई के करवाई के बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया था | हाल ही में उन्हें तैनाती मिली थी |