दूसरे टी 20 मुक़ाबले के लिए इंदौर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम |
- इंदौर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
- इंदौर में खेला जाने वाला है दूसरा टी 20 मुक़ाबला
दूसरे टी 20 मुक़ाबले की लिए भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीम इंदौर पहुँच चुकी है | 3 मैचों की श्रृंख्ला का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जायेगा | श्रृंख्ला का पहला मैच बारिश के कारण बिना एक गेंद फेके धूल गया था | सीरीज में बढ़त बनाने के लिए दोनों टीम यह मैच जीतने का प्रयास करेगी | भारत अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगी , ऐसे में शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित करने का एक और मौका होगा | वहीँ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा | गेंदबाजी में कोई खासा बदलाव होता नहीं दिखाई देता है , रविंद्र जडेजा और चहल को बहार ही बैठना पड़ सकता है |
भारत की संभावित एकादश : के.अल राहुल ,शिखर धवन ,विराट कोहली , श्रेयश अय्यर , ऋषभ पंत ,शार्दुल ठाकुर , शिवम दुबे , वाशिंगटन सुन्दर , कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह , नवदीप सैनी ,शार्दुल ठाकुर |
लासिथ मलिंगा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में भी कोई बदलाव होता नहीं दिखाई देता है | श्रीलंका की संभावित एकादश :निरोशन दिकवेला , कुसल मेंडिश ,कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो , एंजेलो मैथ्यूज , शेहन जयसूर्या ,उड़ाना , वहिन्दु हसारंगा, लसिथ मलिंगा , लक्षण संदकन |