COVID-19 का असर पड़ सकता है भारत की ग्रोथ रेट पर
नई दिल्ली :- कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व भर पर मंडरा रहा है।आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा संकट है. लेकिन केंद्रीय बैंक की इसपर पैनी नजर है और असर को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) मानवीय त्रासदी बनता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस संकट की वजह से दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कदम उठाएं हैं. क्योंकि इससे दुनिया की इकोनॉमी संकट में है। कोरोना वायरस की वजह से लगातार इकॉनमी प्रभावित हो रही है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कल कोरोना पर SAARC देशों से बात की।
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेस में शक्तिकांत दास ने येस बैंक को लेकर अपना प्लान बताया। उन्होंने कहा कि बुधवार से येस बैंक से पैसा निकालने के लिए लगाई गई रोक हटा दी जाएगी. यानी ग्राहक अपने खातों से 50 हजार रुपये से ज्यादा निकाल पाएंगे।
यस बैंक के डेपोसिटर्स को यह भरोसा दिलाया गया है कि उनका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित है।