विधायक के पति बने हत्या के मामले में आरोपी, बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में न्यायालय ने किया आदेश पारित
विधायक के पति बने हत्या के मामले में आरोपी, बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में न्यायालय ने किया आदेश पारित
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट। हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में पथरिया से विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार की गिरफ्तारी का आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायालय हटा ने आज पारित किया है।
दमोह से लेकर दिल्ली के राजनीतिक हलकों में भूचाल मचाने वाले देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में पथरिया विधायक के पति को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मालूम हो कि 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल को पद से हटाने लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से उपजे विवाद के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पथरिया विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह, उनके देवर कौशलेंद्र उर्फ चंदू सहित सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था। राजनीतिक गलियारों में अपना रसूख रखने वाली पथरिया विधायक ने कमलनाथ सरकार को बचाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई थी। जिसके फलस्वरूप पूरे मामले की पुनः जांच के आदेश दिए गए थे। उसी जांच में गोविंद सिंह परिहार का नाम आरोपित सूची में से अलग किया गया था। इस मामले में फरियादी घटना के चश्मदीद गवाह एवं घायल मृतक के पुत्र सोमेश चौरसिया तथा उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन एवं प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही न्यायालय की शरण ली थी। अभियोजन पक्ष ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय हटा में आवेदन देकर गोविंद सिंह परिहार का नाम साक्ष्य के आधार पर पुन: संयोजित करने का निवेदन किया था। जिसके बाद विद्वान सत्र न्यायाधीश ने प्रकरण का अवलोकन किया एवं विद्वान न्यायाधीश ने सीआरपीसी की धारा 319 के तहत पथरिया विधायक के पति गोविंद सिंह परिहार को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए गिरफ्तारी वारंट का आदेश पारित किया है। साथ ही वारंट की तामीली के आदेश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। सीआरपीसी की धारा 319 के तहत उस व्यक्ति को आरोपी बनाया जाता है जिसका नाम विवेचना में छूट जाता है।
यह न्याय की पहली जीत है
न्यायालय का आदेश पारित होने के बाद मृतक देवेंद्र चौरसिया के पुत्र सोमेश चौरसिया एवं उनके भाई महेश चौरसिया ने कहा कि यह न्यायालय में उनकी पहली जीत है। माननीय न्यायालय ने गोविंद सिंह परिहार को आरोपी बना कर हमें न्याय दिया है। अब हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि वह शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करे।