देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन : भारी पुलिस बल तैनात, मेट्रो स्टेशन भी अलर्ट मोड पर
नई दिल्ली – कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन करने जा रहे हैं। आज दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसान देशभर के राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर गाड़ियों का चक्का जाम करने वाले हैं।
किसानों के देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार हैं।
वहीं, दिल्ली में आज सुबह से ही लाल किला और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई हैं। लाल किले के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके में दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान और केंद्रीय रिजर्व फोर्स के जवानों को बड़ी तादाद में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया हैं।
जबकि, दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशनों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। दिल्ली पुलिस ने इन मेट्रो स्टेशनों को इस बात के लिए तैयार रहने को कहा है कि किसी भी तरह की घटना होने पर इन स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट को तत्काल बंद किया।