कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, बोले 18 वर्ष सीएम रहे फिर भी मांग रहे हैं 2 साल, विकास करने वाला 15 महीने में ही लिख देता है इतिहास

भोपाल:- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पृथ्वीपुर की चुनावी सभा में दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि 18 वर्ष मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह आज भी चुनावी सभाओं में जनता से विकास के लिए 2 वर्ष और मांग रहे हैं. कमलनाथ ने सवाल किया कि विकास के लिए 18 वर्ष क्या काम होते हैं? उन्होंने कहा कि जिनको विकास करना हो वह तो 15 माह में ही विकास का इतिहास लिख देते हैं और जिन्होंने 18 वर्ष तक विकास नहीं किया उनसे आगे उम्मीद कैसे की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हर चुनाव में विकास के लिए अगले 5 साल मांगने लग जाते हैं अब 2 वर्ष बचे हैं तो 2 वर्ष और मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जनता आपको पहचान चुकी है और पूरे 18 साल दे चुकी है अब आपको वह 1 दिन भी नहीं देना चाहती है.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पृथ्वीपुर और दिगौड़ा में चुनावी सभाएं लेते हुए आरोप लगाया था कि 15 महीने मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया, चारों तरफ तबाही थी जितनी योजनाएं हमने गरीबों के लिए चलाई थी उन सभी योजनाओं को कांग्रेस ने बंद कर दिया था. चुनाव के समय कमलनाथ गरजते हुए कहते थे की चिंता मत करना 10 दिन में सबका कर्जा माफ कर दूंगा लेकिन सत्ता हासिल होते ही अपने वचन से मुकर गए. साथ ही शिवराज ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सत्ता को सेवा का माध्यम माना है. मैं जानता की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं. जनता को उनका अधिकार मिले इसके लिए मैं चौथी बार मुख्यमंत्री हूं. उन्होंने कहा कि मामा जो कहता है उसे पूरा करता है पिछली बार आया था तो तहसील बनाने का ऑर्डर साथ लेकर आया था, इस बार भी क्षेत्र के विकास कार्य कराएंगे.