भूमाफिया बब्बू के घर, ऑफिस और फाॅर्म हाउस पर चला निगम का बुलडोजर
- नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन के तहत भूमाफिया बब्बू-छब्बू के साम्राज्य को किया ध्वस्त
- 200 से ज्यादा पुलिस-निगमकर्मियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया, बब्बू की पत्नी ने निगम अधिकारी से बहस की
इंदौर. यहां ऑपरेशन क्लीन के तहत भूमाफियों के खिलाफ नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को टीम ने खजराना इलाके में भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई किया । खजराना क्षेत्र में स्थित उसके घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान उसके फॉर्म हाउस से करीब 50 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी मिलीं, जो धूल खा रहीं थी ।
सुबह 6.30 बजे से कार्रवाई शुरू की गई
टीम ने 200 से ज्यादा पुलिस-निगम कर्मियों के साथ सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे तुलसीनगर पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने भूमाफिया शिव नारायण अग्रवाल के ऑफिस और घर को ध्वस्त किया। इसके बाद अमला खजराना की ओर बढ़ा और यहां सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया।
ग्राउंड में 50 इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी नजर आईं
टीम जब बब्बू के पटेल नगर स्थित फार्म हाउस पर पहुंची तो यहां करीब 50 नई इलेक्ट्रिक बाइक ग्राउंड में खड़ी नजर आईं। कार्रवाई के दौरान बब्बू की पत्नी ने निगम अधिकारियों से बहस की और उसने कहा कि पूरा घर सामान से भरा हुआ है। उसे निकालने के लिए टाइम दो। पहले नोटिस दो फिर कार्रवाई करना। इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि हम सामान निकलवा देते हैं। इसके बाद निगम ने सामान बाहर करवाते हुए कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा टीम भंवरकुआं क्षेत्र में ओमप्रकाश सलूजा के बहुमंजिला इमारत को भी तोड़ने पहुंची।
- पुलिस की एफआईआर में चिराग, छब्बू-बब्बू शिवनारायण,चंपू, हेमंत, और मुश्ताक के साथ कई बड़े जमीन कारोबारी शामिल हैं
- भूमाफिया हेमंत यादव पर सेंट्रल कोतवाली और विजय नगर पुलिस ने अवैध कब्जे और धोखाधड़ी के दो केस दर्ज किए।
- गैंगस्टर सतीश भाऊ पर पुलिस ने फ्लैट पर कब्जा करने के साथ धमकाने का केस दर्ज किया।
- तुकोगंज पुलिस ने चिराग शाह और बिल्डर ए मेहता पर सहकारिता विभाग की शिकायत पर प्लॉटों की हेराफेरी में केस दर्ज किया।
- शिवनारायण अग्रवाल के खिलाफ लसूड़िया पुलिस ने तुलसी नगर कॉलोनी में प्लॉटों की धोखाधड़ी के दो केस दर्ज किए।
- फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचने के मामले में बिल्डर गोपाल गोयल, मनोहर मीणा, भरत रघुवंशी, अफसर पटेल और विक्की रघुवंशी पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया।
- माफिया बब्बू-छब्बू, अकरम शेख, इमरान, समीर शेख, संचालक नितिन चंपालाल सिद्ध पर न्याय नगर संस्था के प्लॉटों के फर्जी कागज बनाकर धोखाधड़ी का केस दर्ज।
- खजराना में इस्लाम और मम्मू पटेल पर जमीन की धोखाधड़ी का केस दर्ज।
- शेख इस्माइल, शेख मुश्ताक, मेहबूब, अरविंद ठाकुर व दीपक पाटनी पर सीलिंग की जमीन पर प्लॉट काटने का केस दर्ज।
- शेख मुश्ताक, इस्माइल, सरताज खान, सुखदेव, राधेश्याम, अनोखीलाल, खलील रहमान, संतोष, शाहजहां, राजेंद्र केदाल, अरविंद ठाकुर, दीपक पाटनी, धर्मेंद्र साहू पर धोखाधड़ी का केस किया है।
- एरोड्रम पुलिस ने भूमाफिया रामसुमिरन कश्यप पर शासकीय भूमि पर कॉलोनी काटने और उसके प्लॉट लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल सेंट्रल जेल में बंद है। इसके खिलाफ डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं।
- मोहम्मद उस्मानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीतू सोनी, राजेश जैन और निखिल कोठारी पर ग्रीन होराइजन कॉलोनी में प्लॉट की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
- गुंडे मुख्तियार के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है ।
- प्रशासन ने जमीन से लेकर खनन, शराब, परिवहन के कारोबारियों की बनाई सूची
- प्रशासन, पुलिस और निगम माफियाओं के साथ कुछ बड़े कारोबारियों के कामकाज की जांच कर रहा है। हालांकि अभी केवल माफियाओं पर ही फोकस रहेगा। कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के मुताबिक, सभी विभागों के साथ संयुक्त सूची बनाई है, उसके आधार पर जांच चल रही है।