कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव के लिए निगम प्रशासन हुआ सख्त

- आज वार्डों के सघन बस्तितों के अलावा शिक्षण संस्थानों और संक्रमित क्षेत्रों में कराया गया छिड़काव
जबलपुर। कोरोना की चेन को समाप्त करने के लिए निगम प्रशासन ने ठान लिया है और उस दिशा में ताबड़तोड़ कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिया है। आज प्रशासक महेश चंद्र चौधरी एवं निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह निगम के सभी संभागीय अधिकारियों के साथ साथ पूरे अमले को इस कार्य में लगा दिया है जिससे कि शहर में प्रभावी रूप से छिड़काव के कार्यों की निगरानी के अलावा अन्य साफ सफाई के कार्य हो सके।
निगमायुक्त ने बताया कि आज शहर के सभी वार्डों की मलिन और सघन बस्तियों के अलावा शिक्षण संस्थानों में कीटनाशक दवाइयों का बड़े पैमाने पर छिड़काव कराया गया है।जिसकी निगरानी भी अधिकारियों से करवाई गई है।
उल्लेखनीय है कि इस काम के लिए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें तैयार करवाई है, और व्यापक स्तर पर मशीनरी संसाधनों को भी इस काम में लगाया गया है।यह कार्य लगातार जारी रहेगा।