मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आम आदमी ही नहीं बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बीजेपी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- 'मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।'
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ,फ़िर महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट और अब भाजपा सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई हैं जिसको लेकर प्रदेश में हड़कंप मच गया है
बता दें कि मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार की भी जांच कराई गई थी तो वहीं आज उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है…