प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस पहुचा,अब टेस्टिंग क्षमता बढ़ई
मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना(Corona)वायरस की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।अब लॉकडाउन(Lockdown) खुलने के बाद 19 दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 3 हजार से कम है। प्रदेश के 6 जिलो को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं तथा 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव प्रकरण हैं।
अभी 2308 एक्टिव प्रकरण है – :
अब मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरण घटकर 2308 हो गए हैं। नए 182 प्रकरण पाए गए है, जबकि 244 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश की अब रिकवरी रेट 75.5 % हो गई है, भारत की रिकवरी रेट 53 % है। प्रदेश में अभी तक 8 हजार 632 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
डबलिंग रेट 43.2 दिन है – :
अब मध्यप्रदेश में कोरोना प्रकरणों की डबलिंग रेट अब 43.2 दिन हो गई है, और भारत की 19.6 दिन है। जबकि प्रदेश की कोरोना वृद्धि दर 1.62 % रह गई है,और भारत की 3.59 % है।
अभी 7 हजार 103 टेस्ट किए गए है – :
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रकरणों की जल्दी पहचान करना तथा उनका इलाज किया जा रहा है। अब हमने टेस्टिंग क्षमता को निरंतर बढ़ाया है। प्रदेश में कोरोना के कुल 7 हजार 103 टेस्ट किए गए। इनमें से 6 हजार 116 टेस्ट प्रदेश के अंदर तथा 987 टेस्ट प्रदेश के बाहर किए गए।अब प्रदेश की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 6 हजार 240 हो गई है।