बड़वानी : कृषक को मिला ढेड हजार के प्रिमियन पर 77 हजार से अधिक का बीमा मुआवजा
खुशियों की दास्ता :-
कृषक को मिला ढेड हजार के प्रिमियन पर 77 हजार से अधिक का बीमा मुआवजा
बड़वानी हेमंत नागझिरिया की टिपोर्ट : – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये अत्यन्त कारगार है। थोड़े से बीमा राशि का महत्व तब पता चलता है, जब फसल खराब हो जाती है और किसानों को कुछ नहीं सूझता । ऐसे में बीमा होने से जो मुआवजा राशि प्राप्त होती है, उससे किसानो को संभलने, विपत्ति से बाहर निकलने का अवसर मिलता है।
उक्त कहना है ग्राम लोनसरा खुर्द के कृषक सोहनलाल चैधरी का । जिन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी एक हेक्टर भूमि पर लगी कपास फसल का बीमा ढेड हजार रूपये का प्रिमियम जमा कर करवाया था। मौसम के उतार – चढ़ाव से खराब हुई कपास फसल का आकलन करवाने पर 70 प्रतिशत नुकसानी ज्ञात हुई थी। जिसके आधार पर कृषक चैधरी के खाते में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 77454 रूपये की बीमा राशि जमा करवाई गई है।