कोरोना वैक्सीनेशन : 12 सेंटर पर सिर्फ 500 लोग ही टिका लगवाने पहुंचे, जेपी अस्पताल की स्थिति रही सबसे खराब

मध्यप्रदेश/भोपाल – सोमवार को वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के तहत भोपाल में दूसरे दिन लोगों ने कम रुचि दिखाई दी। हालात यह रहे कि शाम 5 बजे तक 12 सेंटर पर सिर्फ करीब 500 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। जानकारी के अनुसार दूसरे दिन शाम 6 बजे तक जेपी में 18, चिरायु में 70, बैरसिया में 57, हमीदिया अस्पताल में 63, बैरागढ़ में 76 और गांधी नगर में 62 लोगों को टीका लग सका।
इससे पहले वैक्सीन उद्घाटन के पहले दिन शनिवार को भोपाल में 15 हजार 124 रजिस्टर्ड फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 623 को टीका लग पाया था।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में देर रात तक कई सेंटर पर वैक्सीन लगाई गई, लेकिन यह लक्ष्य से काफी कम रहा। पहले दिन 1200 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। पहले दिन टर्न आउट करीब 50% से थोड़ा सा ज्यादा रहा। अब डॉक्टरों को उम्मीद है,की आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ जाएगी।
मंगलवार को फिर से टीका लगाया जाएगा।
इधर, जेपी अस्पातल में पहला टीका सुबह 10:30 बजे लग सका। वर्कर के नहीं आने पर उन्हें फोन करके बुलाया गया। जेपी अस्पताल में सबसे खराब स्थिति रही। यहां शाम तक 18 लोग ही वैक्सीन लगाने पहुंचे। इसमें से भी अधिकांश को फोन करके बुलाना पड़ा।
बता दे कि पहले फेज में पहले डोज के लिए 1200 लोगों को टीका लगना था, लेकिन करीब 50% ने ही टीका लगवाया। हालांकि एम्स और चिरायु अस्पताल में वैक्सीनेशन 100% रहा। यहां सभी 100 रजिस्टर्ड वर्कर्स ने वैक्सीनेशन कराया।