Breaking news : कटनी से बड़ी खबर, कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, देखे video

Breaking news : कटनी से बड़ी खबर, कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, देखे video
- पान उमरिया थाना अंतर्गत बनहरा गांव की घटना
- सड़क पर खेल रहे थे बच्चे अचानक आये दीवार की चपेट में
द लोकनीति डेस्क ढीमरखेड़ा
उमरियापान से करीब 2 किलोमीटर दूर ग्रामपंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम बनहरा में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आये 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर करीब 3 बजे जेठू कोल के घर की कच्ची दीवार सडक की तरफ गिर गई।
देखे video –https://www.facebook.com/1296317803760559/posts/3382949478430704/
जिससे सडक पर खेल रहे चार बच्चों की दबने से मौत हो गई। घटना में सुहानी पिता मुकेश कोल, उम्र- 7 वर्ष, पिंकी पिता संतू कोल, उम्र- 8 वर्ष, ललित पिता संतू कोल, उम्र- 4 वर्ष, अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल, उम्र- 9 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई मानसिक मार्को, आरक्षक रत्नेश दुबे, विकास दुबे, जगन्नाथ, संतोष विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। बच्चों के शव को पोस्टमार्डम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया ।