सभी खबरें

पचमढ़ी जिला होशंगाबाद में सेशन्स हाउस का लोकार्पण

होशंगाबाद। पचमढ़ी में शनिवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति अजय मित्तल के द्वारा सेशन्स  हाउस का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि पचमढ़ी सेशन्स हाउस की परिकल्पना भारत के मुख्य न्यायाधिपति  शरद ए बोबड़े द्वारा की गई थी,  जिसे मूर्त्त रूप आज म प्र के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा प्रदान किया गया। सेशन्स हाउस में पचमढ़ी भ्रमण पर आने वाले जिला न्यायालय के सेवारत एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीशगण रुक सकेंगे। इसके पहले पचमढ़ी भ्रमण पर आये न्यायाधीशगण को होटल में रुकना पड़ता था। पचमढ़ी पहला पर्यटक स्थल है। जहाॅ सेशन्स हाउस का निर्माण किया गया है। मुख्य न्यायाधीश द्वारा सेशन्स हाउस का भ्रमण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रश॔सा की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष म प्र न्यायाधीश संघ जिला इकाई होशंगाबाद  चंद्रेश कुमार खरे , ए.डी.जे. आदेश कुमार जैन, ए.डी.जे.  डी.पी.एस. गौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  हिमांशु कौशल एवं मजिस्ट्रेट पचमढ़ी कुसुमहर चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button