Corona Updates: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में सुधार नही, ICU में किया गया भर्ती
Corona Updates: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में सुधार नही, ICU में किया गया भर्ती
कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के संक्रमण का पता मार्च के अंत में चला था जिसके बाद वो होम आइसोलेट थे और वीडियों कांफ्रेंसिंग के ज़रिए देश के सारे काम संभाल रहे थे लेकिन कल उन्हें अस्पताल बुलाया गया कुछ टेस्ट करने के लिए जिसके बाद उनकी हालत में किसी तरह का कोई भी सुधार नही देखा गया और अब उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी. जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. इसके बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाल लिया है.
10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, “आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी चिकित्सा टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल में आईसीयू भर्ती किया गया है.”