कोरोना का भारतीय खिलाड़ियों पर आतंक ,ऋषभ पंत सहित दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
खेल डेस्क : कोरोना का केहर अभी ख़तम नहीं हुआ है आम आदमी क साथ साथ यह क्रिकेट जगत की दुनिया में भी जा पंहुचा है। इसी बीच बड़ी खबर इंग्लैंड से आ रही है जहा दौरे पर गयी टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाडी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बता दे कि बल्लेबाज व् विकेटकीपर ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद उनको isolate कर दिया गया है। अब उनका दूसरा टेस्ट 18 जुलाई को होगा।
बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत का कोरोना टेस्ट 10 जुलाई को पॉजिटिव आया था। लेकिन पंत 29 जून को यूरो कप के राउंड ऑफ 16 (इंग्लैंड vs जर्मनी) का मैच देखने पहुंचे थे। अब सवाल उठ रहे हैं कि पंत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के इतने दिन बाद भी मैनजमेंट ने सख्त कदम क्यों नहीं उठाए।
इतना ही नहीं पंत के पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री 11 जुलाई को विम्बलडन फाइनल देखने पहुंचे थे। मालूम हो कि सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का पहला डोज ही लगा है। सभी खिलाड़ियों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है। इनमें से कुछ को दूसरा डोज लग चुका है।