कोरोना ने अब गांव में पसारे पैर ,लोगों में बढ़ रही दहशत
मध्यप्रदेश/ सिहोरा(Sihora) – : कोरोना(Corona) वायरस ने अब पसारे पैर गांव में मिल रहे पॉजिटिव केस एक गांव में राजस्थान(Rajsthan) से लौटे 2 युवकों की कोविड-19(Covid-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज की टीम गांव पहुंची और दोनों युवकों को जबलपुर(Jabalpur)ले गई है।कोविड-19 पॉजिटिव युवक के साथ स्कूल में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में क्वॉरेंटीन रह रहे 5 युवकों के साथ-साथ पॉजिटीव मिले दोनों युवकों के परिजनों को भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिहोरा और खितौला में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में अब क्वॉरेंटीन किया गया है।
अब मिली जानकारी के अनुसार सिहोरा के गांव से राजस्थान के राजसमंद काम करने गए 7 युवक 26 मई को लौटे थे जिसके बाद जिन्हें स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 मई के को 7 लोगों के सैंपल जांच के लिए क्वॉरेंटीन सेंटर में लिए थे। अब इन 7 युवकों में से 2 युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने आ गई। मेडिकल के सुख सागर कोविड-19 अस्पताल से पहुंची मेडिकल स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों युवकों को एंबुलेंस से ले गई।
अब दोनो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल, सीईओ जनपद पंचायत सिहोरा के यजुवेंद्र कोरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।दोनों पॉजिटिव युवक के साथ गांव के स्कूल में क्वॉरेंटीन रहे 5 युवकों तथा पॉजिटिव मिले दोनों युवकों के परिजनों को एंबुलेंस से सिहोरा और खितौला के अलग-अलग क्वॉरेंटीन सेंटर में क्वॉरेंटीन रखने के लिए भेजा।
अब परिजनों के भी सैंपल भेजे जाएंगे जांच के लिए : पॉजिटिव मिले दोनों युवकों के साथ परिजनों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए आज सैंपल लिया।अब सभी के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेजा गए है। इनकी रिपोर्ट आने तक इन सभी को संस्था गत क्वॉरेंटीन रखा जाएगा।