अलर्ट मोड़! MP में फिर बढ़ा Corona संक्रमण, CM Shivraj ने की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से बातचीत, दिए ये निर्देश
भोपाल/खाईद जौहर : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है, प्रदेश के अलग अलग जिलों में कोरोना के नए मरीज़ मिले है। जिसके बाद शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ पे आ गया है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप भले ही थम गया हो, लेकिन कहीं न कहीं तीसरी लहर के आने की आशंका लगातार जताई जा रही हैं।
इसी बीच खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को कोरोना से अलर्ट किया है। सीएम ने कहा- जबलपुर-उमरिया में बढ़ रहे केस चिंताजनक है। तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर दबे पांव आई थी। इसलिए अभी से सतर्क और सजग रहना होगा। यदि केस बढ़े तो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना भी मुश्किल होगा।
बता दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना नियंत्रण के लिए बनाए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र में पिछले दो सप्ताह में केस में उछाल देखा गया है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में केस बढ़ रहे हैं। केरल की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हमारे पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि धार्मिक आयोजन भी ऐसे मनाएं ताकि संक्रमण न फैले।
इस दौरान सीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर भी ज़ोर दिया, और उन जिलों के कलेक्टरों के प्रति नाराजगी जताई, जो वैक्सीनेशन में पीछे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना में 7 महीने में सिर्फ 56% पात्र आबादी को पहला डोज लग पाया है। इसी तरह से श्याेपुर, सीधी, कटनी, शिवपुरी और बैतूल जिले भी काफी पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि वे वैक्सीनेशन अभियान पर गंभीरता से फोकस करें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को एक बार फिर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में 32 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने जिलों के अफसरों को वैक्सीनेशन अभियान के लिए नया टारगेट दिया है। 26 सितंबर तक 100% पात्र आबादी को पहला डोज लग जाए, इसका रोडमैप बनाएं। इसमें क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी भागीदार बनें।
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का असर कम करने के लिए वैक्सीनेशन बड़ा हथियार है। इससे संक्रमण का असर कम होगा। इसलिए पात्र आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने पर फोकस करना जरूरी है।