सभी खबरें

भोपाल-इंदौर में नहीं थम रहा Corona का कहर, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई इतनी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार अभी थमती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में फिर 1 हज़ार से ज़्यादा नए मामलें एक साथ सामने आए हैं।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन (Coronavirus Media Bulletin) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यानी बुधवार को 1118 नए मामले आए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब एक ही दिन में इतने सारे कोरोना के मरीज सामने आए हैं। हर रोज़ लगभग इतने मरीज़ प्रदेश में सामने आ रहे हैं। 

1118 नए मरीज़ मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हज़ार 296 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 2828 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 48 हजार 82 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। जबकि 12 हज़ार 386 मरीज एक्टिव हैं।

बता दे कि, (इंदौर, भोपाल) में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए है, यहां बीते 24 घंटे में 260 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32290 हो गई हैं। जबकि राजधानी भोपाल (Bhopal) 223 नए पॉजिटिव मिले हैं।जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22941 हो गई हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button