सभी खबरें
बड़वानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 14, यह जिला हुआ टोटल लॉकडाउन
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- जिला मुख्यालय पर 1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित 1 सेंधवा का मरीज भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसी प्रकार बड़वानी जिले में कुल 14 मरीज इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आईं है।
स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट चिंता का विषय हैं।
जिला प्रशासन सोशल डिस्टैन्सिंग को लेकर कड़े कदम उठा रही है. मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कल रात 12:00 बजे से मध्य प्रदेश के 14 जिलों में टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं भोपाल उज्जैन इंदौर को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है.