सीधी:- अवैध रेत तस्करों की मनमानी, किया पुलिस पर हमला
- अवैध रेत में संलिप्त रेत तस्करों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- अवैध रेत परिवहन के नाम पर चर्चित जिले के रामपुर नैकिन थाने के स्टाफ के साथ शनिवार को रेत कारोबारियोंं ने पुलिसकर्मियों के ऊपर ही जानलेवा हमला कर दिया।
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर भितरी के महेशन घाट में पहुंची रामपुर नैकिन पुलिस के ऊपर रेत कारोबारियों द्वारा हमला कर दिया गया। टीम में उप निरीक्षक एसके द्विवेदी, भैयालाल रावत प्रधान आरक्षक, प्रदीप सिंह आरक्षक, महेंद्र विश्वकर्मा के ऊपर वहां मौजूद रेत कारोबारियों ने हमला बोल दिया। इस घटना में भैयालाल रावत एवं एक अन्य पुलिसकर्मी को चोंटे आई हैं।
घटना में संलिप्त कुलदीप शुक्ला, सचिन एवं दो अन्य रेत कारोबारियों के खिलाफ रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 201/20 धारा 341, 353, 294, 506, 186,188, 269, 270 तथा 34 आईपीसी समेत दर्जनभर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है।
इसके पहले भी सोन नदी के कलचा घाट से एक हाइवा अवैध रेत परिवहन कर भाग रहा था, जिसका पुलिस पीछा कर रही थी तभी एक कार पुलिस वाहन के सामने आड़ा लगाकर पुलिस के कार्य में व्यवधान पैदा किया था एवं हाइवा को छुड़ाने का असफ ल प्रयास किया था, लेकिन पुलिस से हाइवा तो नहीं छुड़ा पाया था अपनी कार को लेकर हाइवा मालिक रफूचक्कर हो गया था।
पुलिस द्वारा अज्ञात हाइवा मालिक एवं कार मालिकों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 353, 294 379, 414 तथा वन खनिज की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में ले लिया था।