सोशल मीडिया में हुआ विवाद बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा हुई मौत
- सोशल मीडिया विवाद ने लेली युवक की जान
- चाकुओं से गले में किया हमला मौके पर ही मौत
- बीच चौराहे पर सरेआम बदमाशों ने किया हमला
भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- राजधानी भोपाल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक की निगरानी बदमाश ने खुलेआम चाकुओं से हमला करना चालू कर दिया और उस युवक की हत्या कर दी गई, घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे की अशोक गार्डन की है जहां निगरानी बदमाश अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या की मंशा से आए थे. और युवक के गले में चाकू से दो हमले कर भाग खड़े हुए। हत्या की वजह सालभर पहले सोशल मीडिया पर हुआ विवाद सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सोशल मीडिया पर मैसेज और फोटो लाइक, शेयर करने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, विवाद की वजह सोशल मीडिया पर कुणाल के खिलाफ कोई मैसेज पर लाइक करने या शेयर करने को लेकर हुआ था। दोनों में हाथपाई भी हुई थी, लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद दोनों का समझौता हो गया था। गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे आयुष परिहार चौराहे से बाबा चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी कुणाल रावत, बृजेश शर्मा, मयूर डैनी, रोहित कवाड़ी ने उसे घेर लिया। पुरानी बात को लेकर कुणाल ने उसके गले में चाकू से हमला कर दिया। इसके अलावा रोहित कवाड़ी समेत अन्य आरोपियों ने उस पर हमले किए। हमले में आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही स्थानीय लोगो का कहना कि झांकी की बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर युवक की हत्या कर दी।