नई शराब पॉलिसी को लेकर ठेकेदार नाराज, विरोध जताने पहुंचे आबकारी मंत्री के बंगले
नई शराब पॉलिसी को लेकर ठेकेदार नाराज, विरोध जताने पहुंचे आबकारी मंत्री के बंगले
भोपाल:- शराब पर नई नीति आ जाने की वजह से ठेकेदार नाराज चल रहे हैं इसी बीच शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कई शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकाने तक नहीं खोली.
इसके साथ ही ठेकेदार अपना विरोध दिखाने आबकारी मंत्री के बंगले पहुंच गए.
नई आबकारी पॉलिसी को लेकर की राजधानी भोपाल आर्थिक राजधानी इंदौर समेत 17 जिलों में विरोध किया जा रहा है. शराब ठेकेदारों का कहना है कि इस पॉलिसी में तीन ऐसे बिंदु है जो शराब ठेकेदारों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं. देसी अंग्रेजी शराब दुकानें एक ही जगह खोलने, मार्जिन कम उठाना और माल उठाने की पाबंदियां तय करना प्रमुख है. इसके साथ ही चेकिंग के बहाने अफसर दुकानें भी सील कर रहे हैं..
इंदौर में शराब नहीं बिकने से करीब ₹50000000 का राजस्व सरकार को नुकसान हो सकता है. शराब ठेकेदारों ने बताया कि गुरुवार को इंदौर में रूटीन चेकअप के नाम पर अफसरों ने दुकानें सील कर दी. जिसके विरोध में शराब दुकानें बंद की गई है और ठेकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बताते चलें कि नहीं पॉलिसी के तहत अब अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान से भेजी जाएगी. ठेकेदार इस पर विरोध जता रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे शराब की बिक्री में कमी आएगी. आगे देखना होगा कि इस मामले पर सरकार क्या कहती है