मंत्री Jitu Patwari ने जारी की BJP नेताओं की लिस्ट, लगाया आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का आरोप

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की जुबानी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। जहां बीजेपी, प्रदेश कांग्रेस सरकार को माफिया समेत अन्य मुद्दों को लेकर घेरी हुई हैं। वही कांग्रेस भी इसका पलटवार करने से नहीं चूक रहीं हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी भी इसका ज़ोरदार पलटवार किया हैं। अब मंत्री जीतू पटवारी ऐसे भाजपा नेताओं की लिस्ट जारी की जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हैं।
मंत्री पटवारी ने कहा माफिया के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे भाजपा के नेता साफ बता रहे हैं कि उनके शासन में माफिया राज को उनका पूरा संरक्षण हैं। प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
जीतू पटवारी ने जारी की लिस्ट, इन भाजपाइयों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का लगाया आरोप।
जीतू पटवारी के अनुसार ये वो बीजेपी के लोग है जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं। बीजेपी के सांसद रोडमल नागर, पूर्व विधायक मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खिलचीपुर दीपक नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष बद्रीलाल, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पवार, मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष रहे रघुनंदन शर्मा, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राजगढ़ दिलवर यादव, जनपद अध्यक्ष सारंगपुर उपेंद्र छावरी सहित कई भाजपाइयों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का आरोप लगाया।