मोदी जी किसान आज लाल किले में घुसे है कल आपके घरों में भी घुसेंगे – सज्जन सिंह वर्मा
मध्यप्रदेश/भोपाल – मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई। पुलिस ने कई स्थानों पर लाठीचार्ज किया। किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ शरारती लोग दिल्ली के भीतर बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान किसान और पुलिस कर्मियों में काफी झड़पें हुईं। किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद कई स्थानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, वहीं कुछ किसानों ने पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की।
अब इस मामले को लेकर देश सहित प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को ही दोषी मान रहे हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा का इसको लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा की – अन्नदाता को मजबूर किया है नरेंद्र मोदी सरकार ने, आज लाल किले में घुसे हैं कल उनके घरों में भी घुसेंगे। नरेंद्र मोदी जी अडानी और अंबानी की गुलामी करने से अच्छा है देश के अन्नदाता की गुलामी करो, जिससे देश का भला हो सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और पूरे मंत्रिमंडल की संवेदनाएं मर चुकी हैं। देश के अन्नदाताओं के सब्र का इम्तिहान कब तक लेंगे, दो महीने से कड़कड़ाती ठंड में भूख हड़ताल, आंदोलन अपने भविष्य के लिए किसान कर रहे हैं। जिसे इस समय खेत में होना चाहिए वो अपने बच्चों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, 157 लोग मर चुके हैं, इन्हे शहीद का दर्जा देना चाहिए।